अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा केन्द्रीय कारागृह में 200 मटकियां वितरित

Spread the love

जरुरत पर किया गया कार्य ही श्रेष्ठ सेवा : पवन महनोत
बीकानेर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष पवन महनोत द्वारा बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में 200 मटकियों का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका की प्रेरणा से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा उक्त सेवा कार्य किया गया। महनोत ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है साथ ही सेवा कार्यों का निर्वहन भी किया जाता है। महनोत ने बताया कि गर्मी के शुरुआती दौर के साथ ही मटकियों का वितरण किया गया है। इस दौरान आदर्श शर्मा, युधिष्ठरसिंह भाटी, रमेश भाटी, बृजरतन भाटी, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, अजीत सिंह चारण, नरेन्द्र सिंह, जेठाराम, संजय स्वामी, सीताराम सुथार आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विगत कुछ समय पूर्व ही बीकानेर के युवा समाजसेवी पवन महनोत को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। महनोत ने युवा व महिला कार्यकारिणी का गठन कर निरन्तर संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.