


बीकानेर। एक बार फिर हिंसक हुए ऊंट ने अपने ही मालिक की जान लेने की कोशिश की। हमले में युवक बच तो गया, किंतु उसके सीने व पीठ पर गंभीर चोटें आई है। मामला चूरू जिले के सदर थानान्तर्गत बूटियां गांव का है। जहां ख्यालीराम नायक (29) मंगलवार सुबह घर में अपने ही ऊंट को चारा डालने गया था। उसी दौरान ऊंट ने उसके उपर हमला कर दिया। ऊंट ने ख्यालीराम को अपने पैरों के नीचे दबाकर उसकी छाती और पीठ पर अपने दांतों से गहरा जख्म कर दिया। रोने और चिल्लाने की आवाज पर परिजनों ने भागकर उसको ऊंट की चपेट से निकाला और गंभीर हालत में निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।