


बीकानेर। लम्बे समय से राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों की चल रही हड़ताल प्राइवेट डॉक्टर्स और गहलोत सरकार के बीच मंगलवार को समझौता होने के बाद समाप्त हो गई है। अब राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिल सकेगा। अब कल सुबह 8 बजे से प्रदेशभर में सभी निजी अस्पताल शुरू हो जाएंगे। समझौते के मुताबिक आरटीएच प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में लागू होगा। इसके साथ ही पीपीपी मोड पर चलने अस्पतालों और ट्रस्ट के जरिये संचालित होने वाले हॉस्पिटल समेत जिन्होंने सरकार से निश्लुक जमीन ली है वे अस्पताल भी लैंड अलॉटमेंट टर्म के अनुसार इसे लागू करेंगे। 50 बैड के नीचे तक के निजी मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल पहले ही आरटीएच के दायरे से बाहर हैं। इनके साथ ही ऐसे सभी निजी अस्पताल जिन्होंने सरकार से कोई सहायता नहीं ली वे भी आरटीएच के दायरे से बाहर हैं।