


बीकानेर। राजस्थान में दो दिन बाद नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। इधर, पश्चिमी राजस्थान में इस सिस्टम ने अपना असर दिखाना भी शुरू कर दिया है। बुधवार देर रात जैसलमेर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी का दौर चला। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में 8 और 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखेगा। इन इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने भी संभावना है।