


बीकानेर। मकान की छत्त से नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक विक्रम सिंह राजपूत (65) पुत्र कल्याण सिंह है। जो कि इन्दिरा कॉलोनी में रहते थे। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र दीपेन्द्र सिंह राजपूत बीछवाल थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता विक्रम सिंह पुत्र कल्यण सिंह मकान की छत्त पर गये हुए थे। जहां अचानक उनका पैर फिसल गया। जिससे वे मकान की छत्त से नीचे आ गिरे। उन्हें गंभीर चोटें आने की वजह से उनकी मौत हो गई।