


बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शनिवार तड़के ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाया गया। अचानक दूसरी बार पुलिस की बड़ी कार्रवाई से अपिराधियों में हड़कंप मच गया। अभ्ययान के लिए रेंज 100 से अधिक टीमें बनाई गई, जिसमें 3400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शामिल किया गया। बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में जिलेभर में 100 पुलिस टीमें गठित की गई। 100 टीमों ने 175 जगहों पर दबिश देकर 50 से अधिक बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने एक आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी है।