


बीकानेर। बीकानेर में भारी और ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से निकल रहे है। पुलिस का इन पर किसी प्रकार कोई अंकुश नहीं रह गया है। ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार को। जब बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक पाइप से भरा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाबूलाल रेल फाटक पर बने ओवरब्रिज के फुट मार्ग के ऊपर से होते हुए रैलिंग तक पहुंच गया। गनीमत रहा कि रैलिंग नहीं टूटी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।