


बीकानेर। बीकानेर पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी है। एक बार फिर पुलिस ने बदमाशों पर धावा बोलते हुए एक साथ दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरनसर थाना क्षेत्र में की गई है। लूणकरणसर पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 25 से एक युवक को कट्टों में 22 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त व 2 लाख 44 हजार 780 रुपए के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी तस्कर प्रभुसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी वार्ड 25 लूणकरणसर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं दुसरे मामले में लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 25 निवासी 18 वर्षीय ललित सिंह पुत्र प्रभुसिंह को तीन अवैध कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। नरेंद्र कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल निवासी बुचावास पुलिस थाना भालेरी जिला चूरु हाल वार्ड नंबर 7 लूणकरणसर को 165 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार पुलिस ने कांकङवाला निवासी 21 वर्षीय विक्रम सिंह राजपूत को देशी अवैध शराब ढोलामारू के 46 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है।तथा दुसरे मामले में चुरू निवासी सूर्यकांत अग्रवाल को 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है।