


बीकानेर। नोखा थाने में पांच जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दीनगढ़ हाल ग्राम विकास अधिकारी नोखा अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि आरोपी रामरतन तर्ड़, सवाईसिंह चरकड़ा, अणखीसर निवासी मनोज कुलड़िया, परमानाराम, गणपत गोदारा व एक अन्य ने पंचायत समिति नोखा कार्यालय परिसर में उसके सथ गालीगलौच करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचााई तथा आरोप है कि आरोपी जांच निरीक्षण पत्रावली चोरी कर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।