


बीकानेर। देशनोक थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में मनोज हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 14 ग्राम स्मैक व 50 ग्राम गांजा तथा एक बिना नम्बर की गाड़ी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।