


बीकानेर। बीकानेर-जैसलमेर बाइपास पर कल शाम को हुए सड़क हादसे में मृतक ों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। एक घायल ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। वहीं, दो की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसलमेर बाइपास पर ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी। इस दौरान टैक्सी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, टैक्सी में रखा आटे का कट्टा सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग के सिर पर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी भी मौत हो गई। मृतक यारू खां, सत्वीर और गौरव है। मृतकों में सतवीर व गौरव उत्तर प्रदेश के है तथा बीकानेर में काम की तलाश में आये थे। बुधवार को तीनों शवों के पोस्टमार्टम के दौरान मोर्चरी पर लोगों की भीड़ लगी रही।