


बीकानेर। रानीसर बास में नूरानी मस्जिद के पास मंगलवार शाम एक मकान की प्रथम मंजिल की रसोई में सिलेण्डर से गैस लीक होने से आग लग गई। आग ने रसोई के सामान और फ्रिज आदि को चपेट में ले लिया। घर में धुआं ही धुआं हो गया। इससे ऊपरी मंजिल के कमरे में आठ दिन के बच्चे के साथ उसकी मां सलमा बानो फंस गई। उसने अपने बेटे को कपड़े में लपेटकर छाती से लगाया और कमरे की खिड़की से नीचे की मंजिल के छज्जे पर छलांग लगा दी। इसी बीच मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ युवाओं ने रस्सी की मदद से महिला को छज्जे से नीचे उतारा। महिला सलमा बानो और उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई है। मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।