






बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीकानेर जिले में लगातार पॉजिटिव मरीजों के बढ़ रहे ग्राफ के चलते मार्केट व कटले नहीं खुलेंगे। खजांची बाजार, गणपति प्लाजा, जैन मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, हीरालाल मॉल, बोथरा कॉम्पलेक्स, तोलियासर भैरूजी की गली आदि बाजार नहीं खुलेंगे। जानकारी के अनुसार आज शाम को एडीएम सिटी के साथ व्यापारियों के साथ मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में मार्केट व कटले खोलने संबंधी मांग की गई थी। लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना के कहर के चलते मार्केट व कटले नहीं खोलने की बात कही।