


बीकानेर। बीछवाल स्थित फैक्ट्री में काम करते वक्त करंट की चपेट में आने से सोमवार को एक श्रमिक की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक श्रवण रावत की पत्नी मीरा देवी निवासी बउली वार्ड 32 जिला नागौर हाल चौधरी कॉलोनी ने बीछवाल थाने में दी है। जिसमें बताया कि उसका पति करणीनगर स्थित रीको एसआर फुट फैक्ट्री में काम करता था। जहां काम करते वक्त करंट लगने से उसकी मौत हो गई।