


बीकानेर। मौसम के बदलते मिजाज के चलते मंगलवार सवेरे खाजूवाला क्षेत्र के एक चक में आकाशीय बिजली गिरने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खाजूवाला के चक 28 केजेडी में आकाशीय बिजली गिरी। जिससे इसी चक व खेत निवासी श्रवण सिंह की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल हुए खींयाराम जाखड़ व चन्द्रा सिंह को खाजूवाला सामुदायिक चिकित्सालय लेकर गए। जहां इनका उपचार चल रहा है।