हनुमान हत्था क्षेत्र में हंगामा, निगम दल व पार्षद हुए आमने-सामने, देखे वीडियो

news
Spread the love

बीकानेर। शहर के वार्ड नं. 52 के हड़मान हत्था की लगी नं. 2  में शनिवार सुबह अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहुंची निगम की टीम और कांग्रेसी पार्षद आमने-सामने हो गए। इस दौरान क्षेत्र में भीड़ एकत्रित हो गई और पार्षदों व मौहल्लेवासियों ने निगम पर अतिक्रमण को लेकर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। इसके चलते निगम टीम को बिना कार्रवाई के लिए वापस लौटना पड़ा। इस दौरान स्थानीय पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर ने बताया कि वार्ड नं. 52 में 6 माह पूर्व अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर दिए पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन अपने निजी द्वेष को लेकर मौहल्ले एक जगदीश जोशी के घर के आगे छोटे से अतिक्रमण के लिए तुरंत-फुरंत हफ्ते भर में पूरा प्रोसेस निपटा कर तोडऩे के लिए निगम दल मौके पर पहुंच गया। हम किसी भी तरह के अतिक्रमण के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन हमारी मांग है की निगम की तमाम कार्रवाईयां नियम पूर्वक एवं न्यायसंगत हो। इस दौरान पार्षद महेंद्र सिंह बडग़ूजर, सुरेंद्र डोटासरा, मुजीब खिलजी, मनोज जनागल, पूनमचंद हटिला, प्रफुल्ल हटिला, जावेद परिहार, वसीम फिरोज अब्बासी, मनोज बिश्नोई, पारस मारू, शिवशंकर बिस्सा, सुभाष स्वामी मेघराज भाटी व रफीक आदि मौहल्लेवासी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply