


बीकानेर। बीकानेर में कुछ दिनोंं से कोरोना के आंकड़े घटते जा रहे हैं। ऐसे ही हालात रहेे तो जल्द ही बीकानेर जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। रविवार को आई दूसरी सूची में कोरोना के 15 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है इससे पहले आज सुबह कोरोना के 12 नए मामले आए थे। इस प्रकार रविवार के दिन कुल 27 नए रोगी रिपोर्ट है। यह रोगी करणी नगर, रिडमलसर, सादुल गंज, अंबेडकर कॉलोनी, पूगल रोड, बंगला नगर, गोरीसर, लूणकरणसर आदि क्षेत्रोंं से है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 13-06-2021
कुल सेम्पल- 2976
पॉजिटिव- 15
रीकवर-. 61
कुल एक्टिव केस- 291
कोविड-केयर सेंटर- 01
हॉस्पिटल- 163
होम क्वारेन्टइन-127
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट