


बीकानेर। अपराध का गढ़ बने नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी वारदात हुई है। जहां एक छह साल की मासूम को टाॅफी का लालच देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आ रहा है। यह मामला उस वक्त सामने आया है जब मुक्ता प्रसाद स्थित राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात का मामला अभी तक पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। वही स्थानान्तरण के बाद महिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के कार्यभार संभालने के पहले ही दिन ऐसी घटना सामने आई है। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने जाम लगाया। वार्ड पार्षद मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे घर के आगे छह साल की मासूम खेल रही थी। उसको टाॅफी का लालच देकर अज्ञात लेकर गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसको घायलावस्था में छोड़ गया। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने बच्ची व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, स्थानीय स्तर पर लगे लकड़ी के खोखे जहां हर वक्त अपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है को हटाने तथा पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग कर रहे है।