


बीकानेर। बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वह 7 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जामसर के पास आज सुबह 5:00 बजे बजरी से भरा एक ट्रेलर और सामने से आ रही बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य सात गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जामसर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वह क्रेन की मदद से ट्रेलर व बोलेरो को सड़क मार्ग से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग नोखा निवासी है। वह हनुमानगढ़ से वापस नोखा की ओर जा रहे थे। पीबीएम चौकी के अनुसार इस हादसे में मरने वालों में नोखा निवासी सतपाल उम्र 40, सरोज उम्र 30, प्रभु उम्र 39, मूलाराम उम्र 37 के रूप में पहचान हुई है । वंही घायलों की पहचान हेमसिंह उम्र 23, विद्या देवी उम्र 32, नेनुराम उम्र 78, अंजली उम्र 12, युवराज उम्र 7, भूमिका उम्र 6 वर्ष के रूप में हुई है । घटना का पता चलते ही जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया मौके पर पहुंच गए।