


बीकानेर। जिले में कोरोना का ग्राफ निरंतर गिरता जा रहा है। प्रतिदिन आने वाले कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने मिल रही है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार शनिवार शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 5 पोजिटिव के सामने आए हालांकि इससे पहले सुबह आई पहली रिपोर्ट में 4 नए रोगी सामने आ चुके हैं। इस प्रकार शनिवार के दिन कुल 9 पॉजिटिव के आए हैं। वही राहत की बात यह है कि शनिवार के दिन 31 रोगी रिकवर हुए हैं।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 19-06-2021
कुल सेम्पल- 2333
पॉजिटिव- 9
रीकवर-. 31
कुल एक्टिव केस- 151
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 110
होम क्वारेन्टइन-41
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट