लायंस क्लब बीकानेर ऊर्जा की नव कार्यकारिणी का गठन

Spread the love

बीकानेर। लायस क्लब बीकानेर ऊर्जा निरन्तर समाज सेवा के कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाता आया है और निरंतर इसी प्रकार प्रयासरत रहेगा, सत्र 2021 में लाॅयन क्लब बीकानेर ऊर्जा विभिन्न पदों पर सर्व सहमति से चयन किया गया चयनित प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर सविता गौड़ सैकेटरी मंजू पारिक टरेजरार राजश्री माकड़ वायस प्रसिडेन्ट माया पारिक द्वितीय उपाध्यक्ष गणेश मूडं ; मेंबर शिप चेयरपर्सन सीमा पारिक, क्लब काॅडिनेटर राम निवास, सर्विस चेयरपर्सन सुनीता विश्नोई, मार्केटिंग कॉम्युनिकेशन भोजराज, एडमिनिस्ट्रेशन आनन्द कवॅर लायंस क्लब बीकानेर ऊर्जा कोरोना आपदा काल में कोरोना एडवाइजरी की पालना कराते हुए जनहित सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से कार्य आगे भी निरंतर करता रहेगा और अपने संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply