


बीकानेर। बीकानेर में अभी छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला ठंडा पड़ा नहीं कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हालांकि मामला डेढ साल पुराना है किंतु पीडि़त का आरोप है कि जब कभी आरोपी को मौका मिलता वह उसको ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस आशय का मामला थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चांदमल बाग के पास हरिजन मोहल्ला निवासी गंगाशहर छात्रा को डराने, धमकाने, अपहरण व दुष्कर्म का मामला एक दलित युवक के खिलाफ दर्ज किया गया है। पीडि़ता के पिता ने प्रफुल्ल वाल्मीकि पर आरोप लगाया है। आरोप है कि 18 माह पूर्व स्कूल जाते वक्त छात्रा को जबरदस्ती कहीं पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप लगाया है कि आरोपी उसके बाद भी जब कभी भी मौका मिलता उसको डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।