


बीकानेर। केन्द्र सरकार में गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के पांच सांसदों की बगावत के बाद उपजे हालातों को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान के आव्हान पर रविवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटिंग में शामिल होने के लिये लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी का दल शनिवार को दिल्ली रवाना हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान के बुलावे पर दिल्ली में आयोजित होने जारी मिटिंग संगठन से जुड़े अहम राजनैतिक मुद्दो पर मंथन होगा। लोजपा के जिला प्रवक्ता कुलदीप तंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटिंग में लोजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व का जिम्मा रमजान मुगल को सौंपा गया है।