


बीकानेर। बीकानेर में होटल मालिक के साथ मारपीट कर नगदी व सोने की अंगूठी लूटने का मामला सामने आया है। वारदात महाजन पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां दो अज्ञात होटल मालिक के साथ मारपीट कर नगदी व सोने की अंगूठी छीन ले गए। इस आशय की रिपोर्ट होटल मालिक महादेव छींपा को दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि महाजन-मलकीसर मार्ग पर उसका होटल है। पुलिस के मुताबिक दो अज्ञात व्यक्ति उसके होटल पर पहुंचे। जहां चाय-नाश्ता किया। जब उनसे रुपए मांगे तो अज्ञात ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके हाथ की अंगुली में पहनी अंगूठी व गल्ले में से रुपए निकाल फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।