


बीकानेर। अपनी छोटी सी दुकान में पूंजी लगाकर उसको खड़ा किया तथा ग्राहकी की उम्मीद से शुक्रवार को ही 30 हजार रुपए का सोना खरीद कर दुकान में रखा था। शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले व तिजोरी को तोडक़र उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। मामाला गंगाशहर थानान्तर्गत घड़सीसर मार्ग स्थित ममता ज्वैलर्स नामक एक छोटी सी दुकान है। इसी दुकान से संचालक अपनी गृहस्थी की गाड़ी खींच रहा था। शुक्रवार रात को दुकान में रखे सोने व चांदी के आभूषण के साथ ही कुछ नगदी भी चोर ले गए। सुबह पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही दुकान का शटर खोला गया, तब चोरी हुए सामान का पता चला।
दुकान संचालक ने बताया कि शनिवार सुबह पड़ौसियों ने कॉल करके बताया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को फोन किया। तब तक दुकान का शटर नहीं खोला गया। बाद में शहर उठाने पर पता चला कि चोर सब कुछ लेकर चले गए। दुकान छोटी है और अपनी पूरी पूंजी लगाकर इसे खड़ा किया था। शुक्रवार को ही करीब तीस हजार रुपए का सोना लेकर आया था और रात को चोर उठा ले गए। दुकान में तिजोरी में सामान रखा हुआ थाए इसे चोरों ने खोल लिया। इसके अलावा पाजेब, एक सोनी सोने के झुमके, चांदी की पायलें, चांदी की नौ चैन, पुरानी चांदी, पांच नैकलेस आदि सामान भी था। जो अब दुकान में नहीं है। गंगाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।