


बीकानेर। बीकानेर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े एटीएम लूट का प्रयास किया गया, किंतु बदमशों को इसमें सफलता नहीं मिली और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लूणकरनसर क्षेत्र में अर्जुनसर गांव के बस स्टैण्ड स्थित एसबीआई के एटीएम में दोपहर तीन बजे पहुंचे बदमाशों ने पत्ती फंसाकर एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया। जिसमें उनको सफलता नहीं मिली। इसी बीच गार्ड की सतर्कता से बदमाश मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने आए लोगों की संख्या तीन बताई जाती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटैज के आधार पर बदमाशों को पहचान उनको पकडऩे में जुट गई है।