


बीकानेर। बिजली के बिलों में पहले से कई प्रकार के सरचार्ज का बोझ उठा रहे प्रदेश के उपभोक्ताओं की जेब से पैसा निकालने के लिए डिस्कॉम ने तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक प्रति यूनिट पर 16 पैसे फ्यूल सरचार्ज के नाम पर अधिक वसूले जाएंगे। डिस्कॉम ने कमोबेश कुछ ऐसा ही प्रस्ताव बनाकर ऑडिटर को भेजा है। संभवतया इसी माह से फयूल सरपचार्ज के नाम पर लागू भी हो जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को और जेब ढीली करनी पड़ेगी। फ्यूल सरचार्ज के रूप में मौजूदी प्रदेश की कांग्रेस सरकार उपभोक्ताओं पर 42 पैसे का बोझ पहले ही लाद चुकी है। ऐसे में कम्पनी अब फिर से प्रदेश के उपभोक्ताओं से 225 करोड़ रुपए की राशि वसूलेंगी। बता दें कि प्रदेश में 70 लाख ‘खास’ उपभोक्ता ऐसे हैं। जिनको सरकार ने काफी छूट दे रखी हैं और इन्हीं उपभोक्ताओं के हिस्से की राशि का बोझ प्रदेश के आम उपभोक्ताओं पर लादा जा रहा है। गौरतलब है कि पहले से ही विद्युत बिलों में कई प्रकार के सरचार्ज ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। ऐसे में अब 16 पैसे प्रति यूनिट पर फ्यूल चार्ज वसूले जाने से आम उपभोक्ता हताश व परेशान हैं।