बीकानेर पुलिस की सक्रियता से बड़ी वारदात हुई विफल, बदमाशों को दबोचा

Late night contract looted at gunpoint, salesmen tied
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे नौ जनों को देशनोक थाना पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में तिलक नगर बीकानेर निवासी अरुण जांदू, राजगढ़ चूरू निवासी राकेश कुमार उर्फ मोंटी, मालासी निवासी मनोहर सिंह, पलाना निवासी मनफूल, भंवरलाल, सूरतसिंहपुरा निवासी दानाराम, बरसिंहसर निवासी रामदयाल, अजीतसर चूरू निवासी राजेन्द्र व डांडूसर सरदारशहर निवासी तेजपाल है। इन सभी को नापासर थाना पुलिस ने देशनोक मार्ग स्थित एक प्लॉट से बुधवार देर रात को गिरफ्तार किया है। वहां से निकल रहे हैड कांस्टेबल गोकुलचन्द मीणा को आरोपी संदिग्ध नजर आए। इन्होंने जब उनसे पूछताछ की तो आरोपी उससे उलझ गए। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बोलेरो व जीप भी बरामद की है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी  प्लॉट या फिर बीकानेर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ये कुछ कर पाते पुलिस ने इन सभी को धरदबोचा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply