बीकानेर सहित इन जिलों में रहेगा ऐसा मौसम

Spread the love

बीकानेर। मानसून की गति धीमी पड़ने के बीच राजस्थान के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में हैं जहां सबसे अधिक तापमान फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम व भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई। इसके अनुसार आगामी चौबीस घंटे में बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धोलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक, जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि 29 जून के बाद राज्य में बारिश की गतिविधियां धीमी रहेगी। मौसम केंद्र के अनुसार इस महीने शुक्रवार तक राज्य में कुल मिलाकर बारिश औसत सामान्य बारिश की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक रही है। इस दौरान 32.5 मिमी. सामान्य बारिश की तुलना में 42.5 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply