फिर मृत कौआ मिलने से दहशत का माहौल

Spread the love

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर कपिल आश्रम के मुख्य द्वार के पास कौए के मरने की खबर से दहशत का माहौल है। आश्रम के लालजी जोशी का कहना है कि पिछले कई दिनों में अनेक कौवें मृत मिल चुके है। इसको लेकर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही वन विभाग के कार्मिक आकर शुद्व दे रहे है। बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी के अभाव में उनका कहना है कि वे खुद खड्डा खोदकर उसको जमीन में गाढ देंगे। बता दें कि कपिल आश्रम में ओपन जिम पार्क होने के कारण महिलाएं, पुरूष व बच्चे सवेरे से लेकर शाम तक आते जाते रहते है। वही आश्रम में घने वृक्षों के चलते कबूतर, कौआ, चि?िया सहित कई प्रकार के पक्षी इस पार्क में रहते है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply