


बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल तथा शिक्षा निदेशक से मिलकर वार्ता की तथा अपनी मांगों से अवगत करवाया। मोडाराम ने बताया की राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की मुख्य मांग रोस्टर रजिस्टर संधारण की है। इस मांग को लेकर संगठन काफी लम्बे समय से संघर्षरत हैं। उन्होने बताया की राज्य की गहलोत सरकार ने 25 मई 2021 को प्रमुख शासन सचिव द्वारा आदेश पारित करवाया था की अगस्त 2020 तक प्रत्येक विभाग में रोस्टर रजिस्टर संधारण करके पदोन्नति एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू की जावे। लेकीन आज दस माह बीत जाने के बाद भी रोस्टर रजिस्टर संधारण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए शिक्षक संघ अंबेडकर ने शिक्षा मंत्री से इस मांग को जल्द ही पूरा करने का निवेदन किया है।