बीकानेर को मिली बड़ी उपलब्धि, सरकार ने लगाई मुहर

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत के सामुदायिक चिकित्सालय में जल्द ही ट्रोमा सेन्टर बनेगा। इसकी सरकार ने मंजूरी दे दी है। बीकानेर जिले के देहात क्षेत्र में पहले ट्रोमा सेन्टर के मामले में श्रीकोलायत पहले नम्बर पर है। बीकानेर के अलावा फिलहाल देहात क्षेत्र के चिकित्सालयों में ट्रोमा सेन्टर नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सात जिलों में ट्रोमा सेन्टर खोलने को मंजूरी दी है। इनमें बीकानेर में श्रीकोलायत, नागौर में कुचामन सिटी, झुंझुनूं में उदयपुरवाटी, भरतपुर में हलैना, धौलपुर में मनिया, बारां में अंता तथा बाड़मेर में चौहटन शामिल है। देहात क्षेत्र के इन चिकित्सालयों में ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति मिलने से न केवल क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले सडक़ हादसों तथा इन क्षेत्रों में होने वाले हादसों में घायलों को भी त्वरित गति से इलाज मुहैया हो सकेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply