


बीकानेर। बीकानेर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलता हुआ नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को जल्दी ही बारिश के रूप में राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर विश्वास करें तो अगले 48 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर व जोधपुर संभाग में अगले चौबीस घंटे में बारिश होने की उम्मीद जताई है। उधर, बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में दिन के साथ अब रात का पारा भी बढऩे लगा है। शनिवार की रात बीकानेर में तीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान था।
आने वाले कुछ समय में तेज हवाओं के साथ संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में कहीं तूफान और कहीं बारिश हो सकती है। वैसे भी बीकानेर में मानसून दस जुलाई के बाद ही आयेगा। शनिवार को ही मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में सात जुलाई से और बीकानेर जैसे पश्चिमी राजस्थान में दस जुलाई तक मानसून की बारिश हो सकती है। फिलहाल मानसून रुका हुआ है लेकिन बंगाल की खाड़ी से हवाओं की गति में परिवर्तन के साथ मानसून आगे बढ़ सकता है।