


बीकानेर। सडक़ हादसे में घायल ने इलाज के दौरान पीबीएम चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। जेएनवी थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नोखा मार्ग पर रहने वाले ओमप्रकाश जाट ने इस आशय का मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 30 जून की दोपहर को उसका चचेरा भाई कैलाश बीकानेर पंचायत समिति कार्यालय के आगे हाइवे पर किसी काम से पहुंचा। जहां गफलत व लापरवाही से कार के चलाते हुए चालक ने कार से उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। किंतु 04 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।