


बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में सोमवार सवेरे कुण्ड में डूबने से मां व बेटे की मौत के समाचार मिले है। बेरासर गांव में कुण्ड में डूबने से मां व बेटे की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार अल सुबह का बताया जाता है। जसरासर थाने के एसआई देवीलाल से मिली जानकारी के मुताबिक आज सवेरे तकरीबन 05 बजे घर में बने कुण्ड में तीन वर्षीय परमेश्वर गिर गया। उसको बचाने के लिए उसके पीछे उसकी मां भी कुण्ड में कूद गई। किंतु वह उसको नहीं बचा पाई और खुद भी डूब गई। डूबने से दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया और मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के मुताबिक मृतका के दो बच्चे है। इनमें से एक को बचाने के लिए मां कुण्ड में कूद गई थी।