


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में घर में घुस युवती को डारा धमका दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से भोमाराम नायक व दो अन्य के खिलाफ थाने में पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके घर में जबरदस्ती प्रवेश किया और उसे चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा डरा-धमका उसके साथ दुष्कर्म किया। जैसे ही आरोपियों को उसके पति के आने की भनक लगी। आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।