


बीकानेर। पिछले दिनों बज्जू थाना क्षेत्र में हुए हिरण शिकार के मामले में वन विभाग की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार बरामद किया है। यह कार्रवाई 29 आरडी रेंज के वन विभाग की पुलिस ने की है। वन विभाग की गठित पुलिस टीम ने हिरण शिकार के आरोपी डूमो का डेर भलूरी निवासी असगर अली को मगनवाला गांव की एक मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बंदूक भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी बज्जू थाने में वन्यजीव हत्या का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। बता दें कि पिछले दिनों बज्जू थाना क्षेत्र में आरोपी ने भूरासर गांव की रोही में हिरण को गोली मार शिकार किया था।