एक ही क्षेत्र में एक साथ दो युवा जोड़ों ने खाया जहर, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले में एक ही क्षेत्र में सोमवार को दो युवा जोड़ों ने एक साथ जहर खा लिया। इनकी तबीयत बिगडऩे पर इनको पहले तहसील अस्पताल और वहां से इन्हें पीबीएम रैफर कर दिया गया। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने से जुड़ा हुआ है।  थानाधिकारी शिवराज श्योराण ने बताया कि इनकी तबीयत बिगडऩे पर पहले तहसील और उसके बाद पीबीएम चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों ही युवा दंपत्तियों ने पारिवारीक विवाद व कलह के चलते ऐसा किया है।
थानाधिकारी के मुताबिक सोमवार को लिखमादेसर गांव में सवेरे 20 वर्षीय प्रदीप नायक व उसकी पत्नी राजूदेवी ने कीटनायक पी लिया। इनको श्रीडूंगरगढ़ लेकर आए। जहां से इन्हें पीबीएम रैफर कर दिया गया। फिलहाल अभी तक ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसी प्रकार से इन्दपालसर गांव में महावीर सिंह व उनकी पत्नी जयश्री कंवर ने भी जहर का सेवन कर लिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply