


बीकानेर। आग में चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जलकर राख हो गए। मामला श्रीकोलायत का बताया जाता है। जहां मुख्य चिकित्सा कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग उस वक्त लगी जब कार्यालय में सीएचए की भर्ती चल रही थी। अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। जिसके चलते भर्ती के लिए पहुंचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, किंतु इस आगजनी में चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जलकर राख हो गए। किसी तरह से आग पर काबू पाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बाहर निकाला गया।