मारपीट के परस्पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज

Spread the love

बीकानेर। देशनोक पुलिस थानान्तर्गत घर में घुसकर जेई व चौसंगी के प्रकरण में दर्ज हुए  है।  बरसिंहसर गांव में कल सवेरे वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक मदनलाल ने जगदीश, सुशील, रामदयाल, मांगीलाल, बाबूलाल, ओमप्रकाश, रोहित व जगदीश पर आरोप लगाया है कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा था। उक्त सभी आरोपी घर में घुसे और जेई व चौसंगी से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि उसके साथ-साथ बेट व पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
दूसरी ओर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ जीतराम ने मदनलाल व पूनमचन्द के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने ओमप्रकाश के साथ मारपीट की। जब व उसको समझाने के लिए गया तो उस पर भी चौसंगी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व हाथों में चोटें आई।
वहीं ओमप्रकाश गोदारा ने मदनलाल व पूनमचन्द के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह अपने टैंक हाउस के गोदाम के आगे खड़ा था। इसी दौरान मदनलाल आया और उसने शराब के लिए पैसे मांगे। जब पैसे देने से मना किए तो उसके साथ मारपीट की तथा जेब से 1500 रुपए निकाल कर ले गए। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply