


बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सैक्टर नम्बर छह में प्रेमप्रकाश राजवंशी के मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। वारदात के वक्त मकान बंद तथा तथा वे अपनी जोधपुर निवासी बेटी की तबीयत खराब होने से पत्नी के साथ जोधपुर गए हुए थे। पीछे से मकान बंद था। रात को चोरों ने बंद मकान व अलमारियों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनके मुताबिक कमरे व अलमारियों में रखे सोने के मंगलसूत्र, दो चेन, तीन अंगूठियां, दो जोड़ें झुमके, दीपक, चार जोड़ी पायजेब, पुराने सिक्के सहित कीमती सामान चुरा ले गए। इस घटना की इत्तिला पड़ौसियों ने फोन पर उन्हें दी। उन्होंने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।