


बीकानेर। सामाजिक सरोकार की दिशा में कोतवाली थाना पुलिस ने कदम बढ़ाते हुए थाने में ही संविदा कार्मिक के रूप में काम करने वाले की शादी में सहयोग राशि एकत्रित कर दी है। थानाधिकारी नवनीत सिंह की पहल पर पूरे थाने के स्टाफ ने राशि एकत्रित कर जरूरतमंद व इसी थाने में संविदा पर लगे सफाई कार्मिक की शादी के अवसर पर शगुन व बान के रूप में राशि दी है। इसी थाने में अरुण कुमार जो कि संविदा पर सफाई कार्मिक है। उसकी शादी हो रही है। जानकारी के मुताबिक एकत्रित हुई 37 हजार की सहयोग राशि सहायक उप निरीक्षक भानीराम के नेतृत्व में स्टाफ ने अरुण कुमार के घर पहुंच शगुन व बान के रूप में दी है। जब इस बात का पता आसपास के लोगों को लगा तो वे इस नेक कार्य की तारीफ करते नहीं थक रहे है।