


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास अभी कुछ देर पहले सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व 5 लोग घायल हो गए है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास दुलमाना में स्कोर्पियो व ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने से टक्कर हो गई जिससे स्कोर्पियो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कोर्पियो के डिवाइडर से टकराने के बाद टायर फट जाने से ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतक बीकानेर जिले के कोलायत के बताये जा रहे हैं।