


बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक फायनेंस कम्पनी के कार्मिक से डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात के समाचार सामने आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पहल फाइनेंस कम्पनी सुजानगढ़ के कार्मिक सुभाष हरितवाल है। जिसके साथ लूट हुई है। जानकारी मिली है कि यह कम्पनी के लिए केस कलेक्शन का काम करता है। वह सोनियासर, बाडेला व बापेऊ से कलेक्शन कर मोटर साइकिल पर सुजानगढ़ लौट रहा था। इसी दौरान उसका पीछा कर रहे तीन जनों ने उसको मोटर साइकिल से नीचे गिरा दिया और उसके कब्जे से रुपयों से भरा बैग लेकर गाड़ी में बैठ फरार हो गए। बैग में डेढ़ लाख रुपए की राशि बताई जा रही है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को ट्रैस करने में जुटी है।