


बीकानेर। बीकानेर के नोखा के सोलमसर गांव स्थित टोल नाके पर बारातियों की ओर से तोडफ़ोड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। हालांकि यह घटन बुधवार रात की है। किंतु अभी तक इस संदर्भ में थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक निकट स्टेट हाइवे पर देर रात को जमकर मारपीट की। टोल नाके के साथ वहां कार्यालय तक में जमकर तोडफ़ोड़ की। रुपए तक कमरे में बिखरे पड़े रहे। अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक एक बारात से टोल वसूलने के मामले में कहा सुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। एक कार में दूल्हा बैठा था, उसके पीछे शीशे पर शादी का पोस्टर भी लगा था। बारात ने बेरिकेड्स तोडक़र प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन वहां खड़े कर्मचारियों ने रोक लिया। टोल वसूलने की कोशिश करने पर मारपीट शुरू हो गई।