


बीकानेर। बीकानेर के हेल्थ विभाग ने एक जीवित को मृत घोषित कर दिया। कोविड की महामारी धीमी पडऩे पर अब विभाग कोरोना से मरने वालों के परिजनों को सर्वे के लिए बुलाया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर में इलाज में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके रोहिताश पुरोहित पुत्र राजेन्द्र पुरोहित को सरकारी रिकॉर्ड में मृत बता दिया। यही नही नगर निगम की कोरोना सैल से उनके परिजनों को बार-बार बुलावा आ रहा है कि अपना डेथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज की प्रति अपने साथ लावें। ताकि मुआवजे के लिए उसको सर्वे की सूची में शामिल किया जा सके। गौरतलब है कि रोहिताश 7 नवम्बर 2020 को पॉजिटिव हुए थे। उसके बाद जाट धर्मशाला में क्वारेंटाइन रहे और स्वस्थ होकर वर्तमान में वे सामान्य जीवन जी रहे है।