


बीकानेर। भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिये प्रदेश भर में भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को बीकानेर में एसीबी ने शिकंजा कसते हुए एक प्राचार्य और उसके सहयोगी को दस-दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि एमएन नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को दो छात्रों से रिश्वत लेते पकड़ा। लिपिक मनीष बडगुुजर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई।