


बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित के भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामलाा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाने में एक युवक ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि मेरे भाई लक्ष्मण को अमरपुरा बास में रहने वाले बाबूलाल पुत्र मोडाराम, कैलाश, अशोक, पुत्रगण पूनमजी धर्माराम पुत्र गिरधारीराम जाति मेघवाल ने मिलकर लक्ष्मण को अपने घर के आगे खंभे से बांधकर मारपीट की तथा उसको जबरदस्ती शराब मुंह में डाली और भाई को धमकी दी। कि आईन्दा अगर इस मौहल्ले में दिखाई दिये तो देख लेना। अभियुक्तों ने एकराय होकर मारपीट की शारीरिक व मानसिक रुप से डराया धमकाया। पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।