


बीकानेर। बीकानेर जिले आज सुबह की पहली लिस्ट में एक पॉजिटिव सामने आया था वही अभी जारी हुई दूसरी लिस्ट में एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है। किस तरह आज कुल 1640 सैंपल में से केवल एक पॉजिटिव सामने आया है।.
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 13-07-2021
कुल सेम्पल- 1640
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 02
कुल एक्टिव केस- 22
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 21
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 02
1 माइक्रो कंटेनमेंट