


बीकानेर। प्रदेश में राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही राजनैतिक नियुक्तियों में वाल्मीकि समाज को भी प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश सचिव देवानंद चांवरिया के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल डॉ. कल्ला से मुलाकात कर वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने व समाज की ओर से लम्बे समय कांग्रेस पार्टी के समर्थन को लेकर चर्चा भी की। देवानन्द चांवरिया ने बताया कि वाल्मीकि समाज वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद समाज के लोगों को हमेशा वंचित रखा जाता है। कांग्रेस पार्टी को समाज के लोगों को राजनैतिक नियुक्तियों में शामिल कर भरोसे को कायम रखना चाहिए। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों सहित सदस्य मौजूद रहे।